विशेषण पर आधारित क्विज़ 1 September 28, 2020 anandam Please enter your email: 1. विशेषण के कितने प्रकार हैं? 4 5 6 7 2. निम्नलिखित में विशेषण कौन हैं? (A) भलाई (B) मिठास (C) थोड़ा (D) स्वयं 3. ‘कुछ’ बच्चे कक्षा में शोर मचा रहे हैं- इस वाक्य में ‘कुछ’ क्या हैं? (A) गुणवाचक विशेषण (B) अनिश्चित परिनाम्वाचक विशेषण (C) सार्वनामिक विशेषण (D) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण 4. ‘आलस्य’ शब्द का विशेषण कौन हैं? (A) आलसी (B) अलसना (C) अलसाना (D) आलसीपन 5. निम्नलिखित में कौन सा शब्द विशेषण हैं? (A) मात्र (B) खर्च (C) निपट (D) चुप-चाप 6. ‘मानव’ शब्द का विशेषण हैं – (A) मनुष्य (B) मानवीकरण (C) मानवता (D) मानवीय 7. ‘उत्कर्ष’ का विशेषण कौन हैं? (A) अपकर्ष (B) अवकर्ष (C) उत्कृष्ट (D) उत्कीर्ण 8. ‘आदर’ से विशेषण बनेगा – (A) आदरकारी (B) आदरपूर्वक (C) आदरणीय (D) इनमें से कोई नहीं 9. ‘संस्कृति’ का विशेषण हैं – (A) संस्कृत (B) सांस्कृति (C) संस्कृतिक (D) सांस्कृतिक 10. ‘पशु’ शब्द का विशेषण हैं – (A) पाशविक (B) पशुत्व (C) पशुपति (D) पशुता Loading …