हिंदी मुहावरे Hindi Idioms and Phrases

मुहावरेदार अभिव्यक्तियाँ

ऐसा वाक्यांश जो सामान्य अर्थ का बोध ना कराकर किसी विलक्षण अर्थ की प्रतीति कराएँ, मुहावरा कहलाता है.

अंक भरना – स्नेह से लिपट जाना
अंग टूटना – थकान होना
अंगार बनना – क्रुद्ध होना
अंगारों पर लोटना – डाह होना
अँगूठा दिखाना – समय पर धोखा देना
अँचरा पसारना – माँगना
अण्टी मारना – चाल चलना
अण्ड-बण्ड कहना – भला-बुरा कहना
अन्धाधुन्ध लुटाना – बिना विचारे व्यय करना
अन्धा बनना – आगे-पीछे कुछ न देखना
अन्धा होना – विवेकभ्रष्ट होना
अन्धे की लकड़ी – एक ही सहारा
अन्धेरखाता – अन्याय
अन्धेरनगरी – जहाँ धाँधली का बोल-बाला हो
अकेला दम – अकेला
अक्ल पर पत्थर पड़ना – बुद्धिभ्रष्ट होना
अक्ल की दुम – अपने को बहुत होशियार समझने वाला
अगले जमाने का आदमी – सीघा-सादा, ईमानदार
अड़ियल टट्टु – अटक-अटक कर काम करने वाला
अढ़ाई दिन की हुकूमत – कुछ ही दिनो का शान-शौकत
अन्न-जल उठना – रहने का संयोग न होना, मरना
अन्न जल करना – जलपान करना
अन्न लगना – स्वस्थ होना
अपना उल्लु सीधा करना – अपना काम निकालना
अपना किया पाना – कर्म का फल भोगना
अपना सा मुँह लेकर रह जाना – शर्मिंदा होना
अपनी खिचड़ी अलग पकाना – स्वार्थी होना, अलग रहना
अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारना – संकट मोल लेना
अपने पैरों खड़ा होना – स्वावलंबी होना
अपने मुँह मियाँ मिट्ठु – अपनी बड़ाई आप करना
अब-तब करना – बहाना करना
अब-तब होना – परेशान करना, मरने के करीब होना
आँच न आने देना – जरा भी कष्ट या दोष न आने देना
आठ-आठ आँसू रोना – बुरी तरह पछताना
आसन डोलना – विचलित होना
आस्तीन का साँप – कपटी मित्र
आसमान टूट पड़ना – गजब का संकट पड़ना
ईंट से ईंट बजाना – युद्धात्मक विनाश लाना
ईंट का जवाब पत्थर से देना – करारा जवाब देना
ईद का चाँद होना – बहुत दिनों पर देखना
उगल देना – गुप्त बात प्रकट कर देना
उल्टी गंगा बहाना – प्रतिकूल कार्य करना
उन्नीस-बीस होना – एक का दूसरे से कुछ अच्छा होना
एक आँख से देखना – बराबर मानना
एक लाठी से सबको हाँकना – उचित-अनुचित का बिना विचार किए व्यवहार करना
कल पड़ना – चैन मिलना
किरकिरा होना – विघ्न आना
किस मर्ज की दवा – किस काम के
कोसों दूर भागना – अलग होना
कलेजे पर साँप लोटना – कुढ़ना, डाह करना
कलेजा ठण्डा होना – सन्तोष होना
कागजी घोड़े दौड़ाना – केवल लिखा-पढ़ी करना
कत्तें की मौत मरना – बुरी तरह मरना
किताब का कीड़ा होना – पढ़ने के सिवाय कुछ न करना
कलम तोड़ना – बढ़िया लिखना
काँटा निकलना – बाधा दूर होना
कागज काला करना – बिना मतलब कुछ लिखना

इन्हें भी जरुर देखें-


शब्द रचना – तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशज

हिंदी पर्यायवाची शब्द

हिंदी विलोम शब्द

शब्द समूहों के लिए एक शब्द