Qualities of a good translator | Important points for SSC JHT | Rajbhasha Adhikari Exam translation

ssc jht translation
  1. अनुवाद दो भाषाओँ के बीच होता है. जिस भाषा का अनुवाद करना है वह भाषा श्रोंत भाषा और जिस भाषा में अनुवाद किया जाना है वह लक्ष्य भाषा कहलाता है.
  2. अनुवाद में श्रोंत भाषा के भाव को लक्ष्य भाषा के भाव में निकटतम सम्बन्ध रखा जाता है. दोनों भाषाओँ में समतुल्यता रखना आवश्यक है.
  3. अनुवाद करते समय दोनों ही भाषाओँ के सामाजिक और सांस्कृतिक सन्दर्भों का ज्ञान रखना अति आवश्यक हो जाता है. यह ध्यान रखना आवश्यक है कि कोई प्रतीक श्रोंत भाषा में जो अर्थ दे रहा है जरूरी नहीं है की वही अर्थ लक्ष्य भाषा भी दे. चले एक उदहारण से इसे समझे. हिंदी भाषा में ‘उल्लू’ शब्द का प्रयोग ‘मूर्ख व्यक्ति’ के लिए किया जाता है, किन्तु यही शब्द जापानियों के लिए किया जाये तो वे इस अलंकर से खुश प्रतीत होंगे क्योंकि इसका अर्थ उनकी भाषा में किसी बुद्धिमान व्यक्ति के लिए किया जाता है. अतः, जापानी भाषा में ‘वह बुद्धिमान है’ के लिए हम यह अनुवाद नहीं कर सकते है – ‘वह उल्लू है’. इससे इस बात की पुष्टि होती है कि अनुवाद करते समय ‘श्रोंत’ और ‘लक्ष्य’ दोनों भाषाओँ’ की सांस्कृतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि का ज्ञान होना आवश्यक है.
  4. अनुवाद का मूल उद्देश्य यही रहता है कि श्रोंत भाषा का मूल स्वरुप लक्ष्य भाषा में एक सामान रहना चाहिए. इस क्रम में वाक्य का स्वरुप बदल भी सकता है जिसे नजर-अंदाज किया जा सकता है.
  5. यह ध्यान रखना चाहिए कि अनुवाद व्याख्या कदापि नहीं है किन्तु श्रोंत भाषा के प्रकरण को अच्छी तरह से प्रेषित करने के लिए व्याख्या का सहारा लिया जा सकता है. इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि भावानुवाद ज्यादा अच्छा है बनिस्पत शब्दानुवाद के.
  6. ध्यान रखना है कि शब्दों के कई अर्थ हो सकते है. विनम्रता जताने वाले शब्द, क्रोध जताने वाले शब्द, उदासीन भूमिका निभाने वाले शब्द इत्यादि. अतः एक ही शब्द के अलग-अलग रूपों का अध्ययन और विश्लेषण अति आवश्यक है. इस तरह का अध्ययन श्रोंत और लक्ष्य दोनों के भाषाओँ का करना आवश्यक है.
  7. श्रोंत भाषा और लक्ष्य भाषा दो अलग-अलग रेल की पटरियों के समान है जिसे अपने प्रयासों से ज्यादा से ज्यादा निकट लाया जाता है.

अनुवाद में विद्वता या बड़े-बड़े शब्दों के प्रयोग का दिखावा नहीं है अपितु इसे अपने प्रयासों से ग्राह्य बनाया जाता है.

https://youtu.be/oz5PPyJNFvI