How to score maximum in English in SSC JHT and Rajbhasha Adhikari Exams

SSC JHT English preparation

अंग्रेजी खंड के लिए कैसे सफल रणनीति बनायें ताकि आप इसमें कम से कम 80 प्रतिशत अंक अर्जित कर सकें. अंग्रेजी पर मैं इसलिए ज्यादा focus कर रहा हूँ क्योंकि हमारे अधिकांश छात्र अंग्रेजी से भय खाते है और इसके लिए वे भिन्न भिन्न तरह के समीकरण बनाते रहते है जैसे हिंदी में कितना अंक लाया जाये ताकि अंग्रेजी पर मुझे कम जोर देना पड़े….हिंदी और कितना पढ़ा जाये ताकि अंग्रेजी के अंक की क्षति-पूर्ति की जाये इत्यादि इत्यादि.

एक बात याद रखें कि अंतिम रूप से चयनित होने के लिए और अपनी तैयारी को पूर्ण रूपेण ग्रीन जोन में रखने के लिए आपको परीक्षा के दोनों ही phases मिलाकर कम से कम 70% अंक अवश्य प्राप्त करने होंगे. अर्थात अंतिम रूप से चयनित होने के लिए 400 अंक में 280 अंक अर्जित करने होंगे. हालाँकि वर्ष 2018 के final cut off की बात करें तो यह 280 अंक से भी ज्यादा था. मैं UR category को लेकर यह बात कर रहा हूँ. यदि आप ur category के लायक अंक अर्जित करने का लक्ष्य बना लेते है तो सिकंदर बनना तो निश्चित है. कभी भी इस समीकरण पर अपनी तैयारी को आधारित ना करें कि मुझे कम से कम कितना अंक अर्जित कर लेना है कि मेरा अंतिम रूप से चयन हो जाये, अपितु आपका समीकरण इस बात पर आधारित हो कि आप कितना और ज्यादा लायें कि आपका चयन अंतिम रूप से हो जाये. एक अच्छा competitor वही है जो ज्यादा से ज्यादा difference लेकर जीतने की चाह रखता हो.

अंग्रेजी में अधिकतम अंक लाने के लिए सबसे पहले यह जान लें कि अंग्रेजी खंड के किस chapter से कितना अंक आता है. इसे जान लेने के बाद अपने पढने का रणनीति बनायें.

यदि आप grammar की बात करें तो यह जान लें कि इस खंड में Verb chapter सबसे ज्यादा important है. होगा भी क्यों नहीं. सबसे अधिक chapters इसी मेगा chapter में शामिल है. Verb में Modals, Subject-verb Agreement, Tense, voice, narration, Finite and non-finite के chapters है. अर्थात इस chapter को अच्छी तरह से कर लेने के बाद तय है कि आप grammar खंड से 60 से 70% अंक अवश्य अर्जित कर लेंगे. बाकि chapters पर आप कमोबेश ध्यान देंगे तो चलेगा. हालांकि यह बात उनलोगों पर ज्यादा लागू होती है जो थोडा कंजूसी पूर्वक पढाई करना चाहते है या खुद से काफी समीकरण बनाते रहते है कि कितना कम से कम इनपुट दे कि ज्यादा से ज्यादा आउटपुट प्राप्त हो सके.

खैर यह हुई grammar खंड की बात. अब चलते है vocabulary खंड को लेकर कुछ समीकरण बना लें. बन्धु, इस खंड में Synonyms, Antonyms, Spellings, One word Substitutions, और Idioms and Phrases आते है. हालांकि One Word Substitutions तो आता नहीं है. फिर भी हर तरह के words को learn कर लेना लाभदायक है इस परीक्षा के लिए, क्योंकि अंग्रेजी निबंध लेखन में ऐसे ही words का अधिक प्रयोग होता है.

Words का रट्टा ना लगायें. क्योंकि यह याद रखें कि words को रटकर आप objective english अच्छा कर सकते है किन्तु Descriptive English अच्छा नहीं कर सकते है, आसान शब्दों में यह समझें कि शब्दों को learn इस तरह से करें कि आप उन्हें अपने अंग्रेजी निबंध लेखन और हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद में सटीकता के साथ प्रयोग कर सकें. यह जान लें कि किसी शब्द के सभी synonyms एक दूसरे से प्रयोग के आधार पर समानार्थी नहीं होता है. इसलिए यही सलाह है कि जब भी कोई शब्द learn कर रहें हैं तो उसका उनुप्रयोग भी सीखते चलें जाएँ. शब्द के synonyms के साथ ही साथ उनपर आधारित वाक्यों को भी लिख ले और उनपर गौर कर लें और यह भी प्रयत्न करें कि आप अपने day-to-day लाइफ में उन्हें प्रयोग कैसे कर सकते हैं. चयनित शब्द ही लें. अर्थात वैसे ही शब्दों को learn करें जो day-to-day life में प्रयोग होते है और परीक्षा में पूछे जाते है. आप प्रीवियस year question sets से शब्दों को compile करके उनके अनुप्रयोग के साथ learn कर सकते हैं.

जहां तक antonyms को learn करने का सवाल है आप इन्हें साधारण किताबों से ना करें. बाज़ार में thesaurus उपलब्ध है. उन्ही से antonyms करें क्योंकि thesaurus उन्ही शब्दों का antonyms बतलाता है जिनका antonyms सही में संभव है. ऐसा नहीं कि जबरदस्ती antonyms को डाला जाये. कई किताबें ऐसा करते है. मेरा तो यही मानना है कि आप antonyms को learn करें ही नहीं. सिर्फ शब्दों का भण्डार बढाते चले जाये. आप देखेंगे कि antonyms खुद ब खुद होते चला जा रहा है.

Comprehension खंड में Cloze test, Fillers, Sentence Arrangement  और Passages आ जाते है. The power of English Comprehension  या अंग्रेजी समझ शक्ति को बढाने के लिए अंग्रेजी में सोचना, पढ़ना, बोलना के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है. अधिक से अधिक अंग्रेजी पढ़ें, बोलें और passage से related problems को solve करें.

आशा करते है आप मेरी इन बातों पर गौर करेंगे और इनका अनुपालन भी करेंगे. इसी के आधार पर आप अंग्रेजी में अधिकतम अंक लाने की रणनीति बनायें. सफलता अवश्य मिलेगी.