SSC JHT Hindi Question Pattern

नमस्कार बंधू,

एक विशेष रणनीति से ही छोटे से छोटे या बड़े से बड़े युद्ध जीते जा सकते है. रणनीति के तहत हम जिससे युद्ध जितना चाहते है उसके निर्बल पक्ष और सबल पक्ष का विश्लेषण करते है. यह जानते है कि किस चीज़ पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान केन्द्रित किया जाये ताकि कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा अच्छे परिणाम निकल सकें. ठीक उसी तरह से SSC JHT Exam कि सफल तैयारी के लिए विशेष रणनीति कि आवश्यता है, जो हमें उसके Question Pattern से ही पता चलेगा. किस खंड में कितने प्रश्न आ रहे है और कितना weightage का है. ज्यादा weightage वाले खंड पर ज्यादा focus करने कि आवश्यकता पड़ेगी और इसके विपरीत कम weightage वाले खंड पर कम. कुछ वर्षों के Paper के प्रश्नों पर ध्यान देने पर यह सरल हो जाता है. निम्न खंडो से SSC JHT-2019 में प्रश्न आये हुए थे. आशा करते है यह आपको परीक्षा कि तयारी के लिए विशेष रणनीति बनाने में विशेष योगदान दे सकती है.

  1. वाक्य शुद्धि से – 10 प्रश्न
  2. पर्यायवाची शब्द से – 5 प्रश्न
  3. विलोम शब्द से – 5 प्रश्न
  4. अनुच्छेद से – 15 प्रश्न
  5. क्लोज़ टेस्ट (1-Filler) से – 5 प्रश्न
  6. क्लोज़ टेस्ट (5 फिलर x 2) – 10 प्रश्न
  7. लोकोक्ति से – 2
  8. मुहावरा से – 3
  9. शब्द समूहों के लिए एक शब्द से – 5 प्रश्न
  10. वाक्य क्रम से – 10 प्रश्न
  11. हिजय से – 2 प्रश्न
  12. व्याकरण ज्ञान से – 28 प्रश्न