SSC JHT Preparation for Descriptive Paper

दोस्तों,

निम्नलिखित अनुच्छेद का अंग्रेजी अनुवाद करें और अपने अनुदित अनुच्छेद का मिलान उत्तर अनुच्छेद से करें. इस साईट पर अनुवाद और निबंध का अभ्यास नियमित करें.

अक्सर हम देखते हैं कि आकाश में उड़ते हुए पंछी अंग्रेजी के ‘वी’ (V) अक्षर का आकार बना लेते है ताकि हवा को काटते हुए आसानी से उड़ सकें. अगर उनका कोई साथी पीछे छुट जाता है या उनमें से किसी को चोट लग जाती है तो समूह के पंछियों में से दो पंछी लौट कर उस छूटे हुए पंछी को अंपने साथ लाते है. इस तरह अपने सहज स्वभाव से ही वे एक-दुसरे का साथ देने की प्रवृति प्रकृति के विभिन्न जीवधारियों में होती है. साथ-साथ रहने वाले पशुओं में से एक मर जाए या कहीं और भेज दिया जाए तो दूसरा कई दिन तक अपनी उदासी मूक रहते हुए भी व्यक्त कर देता है. कभी खाना छोड़ कर तो कभी करून स्वर निकालकर.

– PGDT Exam – 2018

उत्तर अनुवाद के लिए यहाँ क्लिक करें

Often we see birds flying in the sky forming the shape of the letter ‘V’ in English so that they may fly easily while cutting through the air. If one of their companions is left behind or one of them gets hurt, two of the birds of the group return and bring back that bird with them. In this way, every creature of nature has a natural instinct to support each other. If one of the animals living together dies or is sent somewhere else, the other expresses its sadness even after being silent for several days, sometimes by forsaking food and sometimes by releasing forlorn sounds.

For more Translation Passages, click here