Hindi Essay Writing for SSC JHT Paper II | Tips and Strategy

निबंध के सेक्शन को पूर्णतः Knowledge-based सेक्शन ना मानें। आपके पास शिर्षक-संबंधित थोड़ा कम भी ज्ञान हो तो चिन्ता न करें। आप चंद आधारभूत तथ्यों और आँकडों के बदौलत ही अच्छे अंक अर्जित कर सकते है। वशर्ते आपके पास यह दक्षता या Skill हो जिससे आप दिये गये निबंध को उसके Nature के आधार पर उसे सही रुप दे सकें। और यह दक्षता आप 20-30 निबंधों को लिखकर आसानी से प्राप्त कर सकते है।