NABARD | RBI | SBI Rajbhasha Adhikari Specific Paper Preparation-Translation

rajbhasha adhikari preparation

किसी भी अनुवादक परीक्षा का Second Phase या कहे तो मुख्य परीक्षा Game changer होता है. अर्थात यही परीक्षा आपको अंततः सफल बनाता है. इसकी तैयारी एक दो महीने में नहीं की जा सकती है. जो समझदार अभ्यर्थी होते है वे संतुलित तैयारी करते है. वैसे अभ्यर्थी के जैसे नहीं जो vacancies की प्रतीक्षा करते रहते है और जब vacancies आती है तब वे जोश में आकर इसकी तैयारी करना प्रारंभ करते है. और तो और, वे पूर्णतः PT या phase-1 पर अपना ध्यान केन्द्रित यह सोचकर करते है कि यदि उनका First phase में चयन नहीं होता होता है तो Second phase की तैयारी करके ही क्या फायदा. ऐसी सोच अपने आप में नकारात्मक सोच को प्रतिलक्षित करती है. ऐसी तैयारी से क्या लाभ जिसमें PT पर पूरी तरह से फोकस किया जाये और ऐसा सोचना ही क्यों जिसमें यह संदेह हो कि आपका चयन दूसरे phase के लिए होगा कि नहीं. किन्तु ऐसे ही अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है. वे PT निकाल तो लेते है किन्तु main एग्जाम में स्कोर नहीं कर पाते है. यदि main एग्जाम भी निकलता तो finally सेलेक्ट नहीं हो पाते है. अतः संतुलित तैयारी करें. दोनों ही phases की तैयारी करते रहिये क्योंकि phase-I में क्वालीफाई करने के बाद phase-II परीक्षा के लिए उतना समय नहीं रहता कि आपकी तैयारी holistic हो सकें. Please, इस बात पर गौर करें.

निम्नलिखित का हिंदी में अनुवाद करें:-

Issued by a central bank in a digital form, CBDC is a legal tender that is exchangeable with fiat currency.

  1. सीबीडीसी केंद्रीय बैंक द्वारा डिजिटल रूप में निर्गत किया गया एक वैध मुद्रा है जो सरकार द्वारा अनुमोदित मुद्रा से विनिमय की जा सकने वाली होती है।
  2. केंद्रीय बैंक द्वारा डिजिटल रूप में जारी की गई सीबीडीसी एक ऐसा निविदा मुद्रा है जो फ़िएट मुद्रा से विनिमय के योग्य है।
  3. केंद्रीय बैंक का सीबीडीसी डिजिटल रूप में निर्गत किया गया एक वैध निविदा है जो सरकार द्वारा जारी मुद्रा से विनिमय की जा सकती है।
  4. केंद्रीय बैंक द्वारा डिजिटली निर्गत किया गया सीबीडीसी एक ऐसी वैध मुद्रा है जो सरकारी मुद्रा से विनिमय की जाती है।
  5. केंद्रीय बैंक द्वारा डिजिटल रूप से निर्गत किया गया एक ऐसी मुद्रा है जो सरकार द्वारा अनुमोदित की जाती है और उससे उसे विनिमय की जा सकती है।

The government is committed to the privatisation of two public sector banks and it is on course. 

  1. सरकार दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और यह सही दिशा में काम कर रही है। –
  2. सरकार दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजी करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह सही दिशा में है।
  3. सरकार दो सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंक के निजीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और यह सही रस्ते पर है।
  4. दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के लिए सरकार खुद को प्रतिबद्ध की हुई है और यह सही दिशा में है।
  5. इनमें से कोई नहीं

Ans: 1- 1; 2-1

और भी अभ्यास के लिए यहाँ क्लीक करें

यदि आप अपना अंग्रेजी लेखन शैली सुधारना चाहते है तो यहाँ क्लीक करें