प्रिय बंधू,
हमारे कई OBC बंधू अपने OBC प्रमाण पात्र के चलते असमंजस की स्थिति में रहते है-उसके इस प्रमाण पत्र की निर्धारित तिथि क्या है या क्या रहना चाहिए. आवेदन के अंतिम तिथि को ध्यान में रखकर OBC प्रमाणपत्र का प्रारूप क्या रहना चाहिए, यह कब का बना रहना चाहिए, यदि उसका प्रमाणपत्र आवेदन करने के अंतिम तिथि से पहले नहीं बनी हो तो क्या उसकी उम्मीदवारी ख़त्म हो जाएगी, क्या उसका यह प्रमाणपत्र आवेदन के अंतिम तिथि के बाद बना हो तो उसके अंतिम चयन में अडंगा लग सकता है…..इत्यादि, इत्यादि. यह बात सर्वोच्च नायालय तक भी पहुंची. इसी असमंजसता का जवाब SSC ने अपने सूचनापत्र में दे रखा है.

SSC JHT/SHT, हिंदी प्राध्यापक और बैंक राजभाषा अधिकारी की सम्पूर्ण तैयारी करें. निम्न Courses उपलब्ध है-
- अनुवाद पर आधारित विस्तृत Course
- अंग्रेजी निबंध पर आधारित Descriptive English Mock Tests- Review के साथ
- SSC JHT/SHT Paper-1 – सम्पूर्ण अंग्रेजी Course
- SSC JHT/SHT Paper-1 Mock Tests