NICL/GIC/RBI Rajbhasha Hindi Technical Terms

Technical Terms को हिंदी में पारिभाषिक शब्द कहते है। इससे परीक्षा में लगभग 10 प्रश्न रह सकते है। निम्नलिखित कुछ अति महत्वपूर्ण ऐसे शब्द दिए गए है जिसे कंठस्थ कर लें-

  1. Finance
    (A) वित्तीय
    (B) वित्त
    (C) वित्त पोषण करना
    (D) B और C
    (E) इनमें से कोई नहीं
  2. Abstract budget
    (A) अमूर्त बजट
    (B) बजट सार
    (C) तत्व बजट
    (D) बजट भाव
    (E) इनमें से कोई नहीं
  3. Emergency fund
    (A) अपातकालीन निधि
    (B) संपातीय फंड
    (C) अपात स्थिति निधि
    (D) अपातकीय निधि
    (E) इनमें से कोई नहीं
  4. Emption
    (A) रिक्तियाँ
    (B) रिक्तता
    (C) विक्रय की प्रक्रिया
    (D) क्रय की प्रक्रिया
    (E) इनमें से कोई नहीं
  5. Endorsement of letter
    (A) पत्र स्वीकार्यता
    (B) पत्र की प्राप्ति
    (C) पत्र का पृष्ठांकन
    (D) पत्र का परांकन
    (E) इनमें से कोई नहीं
  6. Endowment insurance
    (A) धर्मादा बीमा
    (B) बीमा दान
    (C) दहेज के लिए कराया गया बीमा
    (D) बंदोबस्ती बीमा
    (E) इनमें से कोई नहीं
  7. Energy intensive
    (A) ऊर्जा गहन उद्योग
    (B) ऊर्जा सघन उद्योग
    (C) ऊर्जा की ज्यादा खपत वाले उद्योग
    (D) ऊर्जा की जरुरत रखने वाले उद्योग
    (E) इनमें से कोई नहीं
  8. Maturity of fund
    (A) निधि परिपक्वता
    (B) मियाद का पूरा होना
    (C) पैसे की परिपक्वता
    (D) निधि पूरा होना
    (E) इनमें से कोई नहीं
  9. Life coverage
    (A) जीवन कवरेज
    (B) जीवन को बचाना
    (C) जीवन की बीमा
    (D) जीवन वित्तीय सुरक्षा
    (E) इनमें से कोई नहीं
  10. Absolute value
    (A) संपूर्ण मूल्य
    (B) पूर्ण मूल्य
    (C) निरपेक्ष महत्त्व
    (D) निरपेक्ष मूल्य
    (E) इनमें से कोई नहीं
  11. Enforcement
    (A) प्रवर्तन
    (B) परावर्तन
    (C) लागू
    (D) A और B
    (E) इनमें से कोई नहीं
  12. Engaged capital
    (A) लगा पूँजी
    (B) प्रयुक्त पूँजी
    (C) व्यस्त पूँजी
    (D) A और B
    (E) इनमें से कोई नहीं
  13. Engrossing
    (A) तल्लीन
    (B) भारी खरीद
    (C) दिलचस्प
    (D) प्रयुक्त
    (E) इनमें से कोई नहीं
  14. Enhanced rate
    (A) बढ़ी हुई दर
    (B) उन्नत दर
    (C) प्रवर्तन दर
    (D) बढ़ रही दर
    (E) इनमें से कोई नहीं
  15. Entitlement
    (A) नियुक्ति
    (B) हकदारी-
    (C) स्वामित्व
    (D) ताजपोशी
    (E) इनमें से कोई नहीं
  16. Abatement of duty
    (A) कर्तव्य से मुँह मोड़ना
    (B) कर्तव्य विमुख
    (C) शुल्क में कमी
    (D) शुल्क में छूट
    (E) इनमें से कोई नहीं
  17. Ability to pay
    (A) भुगतान क्षमता
    (B) भुगतान की योग्यता
    (C) भुगतान पात्रता
    (D) भुगतान की बाध्यता
    (E) इनमें से कोई नहीं
  18. Abridgement of damages
    (A) नुकसान की भारपाई
    (B) नुकसान में कमी
    (C) हर्जाना पात्रता
    (D) हर्जाना लगाना
    (E) इनमें से कोई नहीं
  19. Absolute estate
    (A) निर्बाध संपदा
    (B) निर्बाध चल संपदा
    (C) निरपेक्ष संपदा
    (D) अमूर्त संपदा
    (E) इनमें से कोई नहीं
  20. Absolute monopoly
    (A) निरपेक्ष एकाधिकार
    (B) पूर्ण स्वमित्व
    (C) निरंकुश स्वामित्व
    (D) निरपेक्ष हकदारी
    (E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-

  1. D
  2. B
  3. A
  4. D
  5. D
  6. D
  7. C
  8. B
  9. D
  10. D
  11. A
  12. D
  13. B
  14. A
  15. B
  16. C
  17. A
  18. B
  19. A
  20. A