SSC JHT Answer Booklet for Practice

SSC JHT Preparation

सबकी लिखावट अलग-अलग होती है। किन्ही की छोटी तो किन्ही की बड़ी। अधिक छोटी हो तो मूल्यांकनकर्ता को ठीक ढंग से दिखेगी नहीं और अधिक बड़ी हो तो वह बेढंगी दिखेगी। लिखावट दो लाइनों के बीच उतनी ही बड़ी होनी चाहिए जितनी की वह सुन्दर दिखे। दो लाइनों के बीच जगह बनाते हुए लिखें ताकी उपर के लाइन के अक्षर और नीचे के लाइन के अक्षर आपस में मिल न जाएं। यदि आप आदतन बड़े अक्षरों में लिखते है तो एक लाइन छोड़कर लिखा करें। पैरा एक लाइन छोड़कर बदलें। इससे लिखावट स्पष्ट नजर आएगी। नीचे SSC JHT Paper-2 परीक्षा में उपलब्ध कराये जाने वाली उत्तर पुस्तिका का एक प्रारुप दिया गया है। इसे A4 साइज में रखा गया है ताकि आप इसे डाउनलोड करके अपने उत्तर को अपनी लिखावट का ध्यान रखकर अच्छी तरह से इसमें अभ्यास कर सकें।