Causative Verbs for SSC, CDS, Bank Exams

Causative Verbs (प्रेरणार्थक क्रियाएं)

Make, Get, have, let, allow, permit, force, require, help और खुद Cause प्रेरणार्थक क्रियाएं या Causative Verbs है. इन्हें प्रेरणार्थक क्रियाएं इसलिए कहते है क्योंकि इसमें करता खुद किसी काम को न करके किसी अन्य को उस काम को करने के लिए प्रेरित करता है. इन्हें देखे-

  1. श्यामलाल पेड़ काटे है – इस वाक्य में पेड़ काटने की क्रिया खुद श्यामलाल ने किया है. अब इन्हें देखें
  2. श्यामलाल पेड़ कटवाए है – इस वाक्य में पेड़ काटने की क्रिया खुद श्यामलाल ने नहीं किया है. अपितु वह किसी अन्य को पेड़ काटने के लिए प्रेरित किया है.

अंग्रेजी में प्रेरणार्थक क्रिया को Causative Verb कहते है क्योंकि इस तरह के वाक्य को बनाने के लिए Cause का प्रयोग होता है जैसे –

  1. श्यामलाल किसी से पेड़ कटवाए है का अनुवाद हो सकता है – Shyamlal has caused someone to cut the tree.
  2. कुत्ते ने उसे दौड़ा दिया. – का अंग्रेजी अनुवाद हो सकता है – The dog caused him to run.

अब इन दो English Structures को नोट कर लें-

  1. Subject + get/have + Object + V3

यहाँ Object के रूप में कोई व्यक्ति नहीं है बल्कि कोई चीज़ या वस्तु है. जैसे –

  • उसने मुझसे चिट्ठी लिखवाया –
  • श्यामलाल ने पेड़ कटवाए है –
  • वह अपना दांत निकलवा लेगा –

इन तीनों वाक्यों में Object के रूप में चिट्ठी, पेड़ और दांत है जो व्यक्ति नहीं बल्कि कोई चीज़ है. अतः इन वाक्यों में Get/Have के बाद V3 प्रयोग होगा.

इन वाक्यों का अनुवाद होगा-

  • She got a letter written./ She had a letter written.
  • Shyamlal has got/had a tree cut.
  • He will get/have his tooth extracted.

Get पर आधारित दूसरा English Structure पर ध्यान दे. यह है –

Subject + get + Object + to + V1

यहाँ Object के रूप में कोई सजीव अर्थात कोई व्यक्ति हो सकता है. जैसे –

  • उसने अपने नौकर से पानी मंगवाया – He got his servant to fetch water.
  • हमलोग उससे होटल से खाना मंगवाएंगे – We will get him to bring food from a hotel.

इन वाक्यों में Have का प्रयोग हो सकता है किन्तु इसके Structure पर ध्यान दें और पता लगायें कि कैसा अंतर स्पष्ट दिख रहा है –

Subject + have + Object + V1 (स्पष्ट है कि इसमें Infinitive without ‘to’ का प्रयोग करेंगे.)

  • उसने अपने नौकर से पानी मंगवाया – He had his servant fetch water.
  • हमलोग उससे होटल से खाना मंगवाएंगे – We will have him bring food from a hotel.

कुछ अन्य वाक्यों को लें –

  • बक्से को तोड़वाओ – Get/have the box broken.
  • मैंने अपने बच्चे का बाल कटवाया है – I have had / got my child’s hair cut.
  • मैंने अपना टिकट बनवा लिया है – I have got/had my ticket booked.

अब अगला English Structure को देखें-

Subject + make + Object + V1 (यहाँ Object के रूप में कोई सजीव होगा) जैसे-

  • कुत्तें ने उसे दौड़ाया – The dog made him run. / The dog got him run. – (x)
  • शिक्षक ने हमें समझाया है – The teacher has made us understand. / The teacher had/got us understood. – (x)

इसी तरह, इन वाक्यों का भी अनुवाद इसी Structure पर आधारित होगा –

  • उसे हंसाओ – Make him laugh.
  • उसने मुझे रुलाया है – He has made me weep.
  • पिताजी ने मुझे यह सिखाया है – Father has made me learn this.

Causative Verb ‘Make’ का Passive Voice बनाया जा सकता है. इन्हें नोट कर लें –

  • Subject + make + Object + V1 – Active Voice
  • Subject + be + made + to + V1 – Passive Voice

ACTIVE VOICE

PASSIVE VOICE

वह मुझे हंसाता है.

He makes me laugh.

शिक्षक ने हमें समझाया.

The teacher made us understand.

उसे तुम नहीं रुलाओगे.

You will not make him weep.

उसके द्वारा मुझे हंसाया जाता है.

I am made to laugh by him.

हमें शिक्षक के द्वारा समझाया गया.

We were made to understand by the teacher.

तुम्हारे द्वारा उसे नहीं रुलाया जायेगा.

He will not be made to weep by you.

अब प्रेरणार्थक क्रिया Let पर जानकारी ले लें –

ACTIVE VOICE

PASSIVE VOICE

मैंने अपने भाई को टीवी देखने दिया.

I let my brother watch TV.

पुलिस ने हमलोगों को जाने दिया.

The police let us go.

उसे काम करने दो.

Let him do the work.

मेरे द्वारा भाई को टीवी देखने दिया गया.

My brother was let watch TV by me.

हमलोगों को पुलिस द्वारा जाने दे दिया गया.

We were let go by the police.

काम उसके द्वारा किये जाने दो.

Let the work be done by him.

ध्यान दे कि Make पर बने Passive Voice में to का प्रयोग होता है किन्तु Let पर बने Passive Voice में to का प्रयोग नहीं होता है.

Translate the following

चिकित्सक ने मरीज़ को खडा करवाया. इस घर का दरवाजा खुलवाओ. फर्श की मुरम्मत करवाओ. उसे समझाया जायेगा. तुम्हे रुलाया नहीं जायेगा. विद्यालय चाहती है कि छात्र विद्यालय के कपड़ों में आयें. उसने मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर किया. प्रधानाध्यापक मुझे जाने दिया. उससे मेरे लिए तकिया मंगाया जाये. उसको जाने दिया जाये. नगरपालिका ने कई सारे घरों को तुडवा दिया है. लुहार को शीघ्र यहाँ बुलवाया जाये. पेड़ को काटने के लिए किसी को जल्द बुलवाओ.